Pan Card online Apply: आज के समय में पैन कार्ड का होना कितना आवश्यक हो गया है तो दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है आज के समय में पैन कार्ड हमारे लिए अन्य दस्तावेजों में से एक है जिसके चलते हम कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं और पैन कार्ड के न होने पर हमें कई मुसीबत का सामना भी करना पड़ता है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की pan card online apply कैसे करे.हो सकता है आप पहले सोचते रहे होंगे की पैन कार्ड खुद से बनाना बहुत ही मुश्किल होता होगा और इसमें कई प्रकार के झंझट होते होंगे। इसलिए हम किसी पैन card सेण्टर से pan card बनवा लेते है. लेकिन आप अपने से pan card बना सकते है और यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है।
Pan card क्या होता है ?
दोस्तों pan card का फुल फॉर्म permanent account number होता है. जिसे हिंदी में स्थायी खाता संख्या कहा जाता है. pan card में 10 अंक होते है. जिसमे आपका फोटो, नाम, पिताजी का नाम, जन्मतिथि और आपका सिग्नेचर होता है. साथ ही इसमें QR code होता है Pan card आयकर विभाग द्वारा जारी किया है जाता है. जो लैमिनेटेड रूप में दिया जाता है. यह card बिलकुल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जैसे रहता है. जिसे लेन देन करने बैंक खाता खुलवाने और कई जगहों में उपयोग में ला सकते है.
Voter Card List: वोटर कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऐसे चेक करे 2 मिनट में
Pan card क्यों जरुरी है ?
अब तक पैन कार्ड के बारे में बहुत कुछ जान गए होंगे की pan card होता है क्या है और इसमें क्या क्या रहता है. अब हम जानेंगे की पैन कार्ड क्यों जरुरी है.
- आजकल सभी बैंक में खाता खुलवाने के लिए pan card की मांग की जाती है. यदि आपके पास पैन कार्ड हो तो तुरंत जमा कर सकते है और यदि नहीं है तो बाद में भी जमा कर सकते है.
- Pan card का मुख्य उपयोग tax भरने के लिए होता है.
- इस कार्ड में आपकी बहुत सी पर्सनल जानकारी होती है तो इसे पहचान के लिए भी उपयोग में ला सकते है.
- job करने वालो से भी पैन कार्ड की मांग किया जाता है.
- इसका उपयोग प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने, लेन देन करने के लिए उपयोग किया जाता है.
Pan Card online Apply क्या है
पैन कार्ड भारत के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है जिसका पूरा नाम स्थाई खाता संख्या कार्ड है जो की 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर है। जो कि आयकर विभाग द्वारा व्यक्ति एक ही बार बनवा सकता है और एक पैन कार्ड होते दूसरे Pan Card online Apply को नाही आवेदन कर सकता है।
Ayushman Card Yojana: पाए 5 लाख तक का स्वास्थय बीमा एकदम निःशुल्क
Pan Card online Apply के लिए पात्रता
- आयात और निर्यात उद्योग वाले व्यक्ति कर सकते हैं।
- आय कर योग्य सीमा से अधिक है वही व्यक्ति पैन कार्ड के लिए मुख्य रूप से पात्र है।
- भारत एवं अन्य देश के व्यक्ति भी अपना पैन कार्ड बनवा सकते है
Important Documents For Pan Card
- आधार कार्ड
- पासवर्ड साइज फोटो
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
Pan Card कितने दिनों में आता है.
इसका जवाब है लगभग 1 महीने में आपका पैन card आपके एड्रेस में आता है क्योकि पैन card बाहर से बनाकर आता है. इसलिए इसमें थोडा टाइम हो जाता है. यह पैन card आपको अपने पास के पोस्ट ऑफिस से मिल जायेगा.
How to Apply Online For Pan Card
- सबसे पहले आपको utiitsl.com इस साईट को ओपन कर लेना है.
- अब होम पेज ओपन हो जाने के बाद आपको for pan cards पर क्लिक करना है.
- उसके बाद Apply Pan Card पर क्लिक कर देना है.
- अब बहुत सारे आपको option देखने को मिलेंगे. इसमें से अगर आप भारतीय व्यक्ति के लिए बना रहे है तो आपको pan card as an Indian citizen/Nri पर क्लिक करना है. और यदि आप किसी विदेशी का पैन कार्ड बनाना चाहते है तो Pan card as foreign citizen पर क्लिक कर देना है.
- तब एक और पेज ओपन हो जायेगा. यहाँ पर आपकोApply for new pan card (Form 49A) पर क्लिक कर देना है. अब Form 49 A खुल जायेगा.
- यहां पर Physical mode को select रहने दे. उसके बाद status of applicant में अगर आप किसी व्यक्ति का पैन कार्ड बना रहे है तो Individual को चुन ले.